सरगुजा

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं से एक देश,एक वैक्सीन की नीति पर मांगा सहयोग
26-Apr-2021 9:51 PM
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपा नेताओं से एक देश,एक वैक्सीन की नीति पर मांगा सहयोग

अम्बिकापुर, 26 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा के नेताओं से केंद्र की मोदी सरकार से एक देश एक वैक्सीन-एक नीति की मांग करते हुए सहयोग की अपील की है।

 श्री गुप्ता ने बताया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जो टीकाकरण किया जाना है । जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार मुफ्त में वैक्सीन उपलब्ध करा रही है। निश्चित रूप से 45 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को केंद्र सरकार की ओर से टीकाकरण किया गया है, लेकिन जिस कोवैक्सिन को केंद्र सरकार ने 150 रुपए में खरीदा, अब युवाओं के लिए राज्य सरकार उसे 600 रुपए में खरीदेगी, उसी प्रकार जिस कोविशिल्ड को केंद्र सरकार ने 150 रुपए में खरीदा है उसे अब राज्य सरकार 400 रुपए में खरीदेगी। हम सभी कांग्रेस जन केंद्र सरकार से एक ही दर पर टीका उपलब्ध करवाने की मांग करते हैं।

आपदा के इस दौर में सीमित संसाधन के साथ छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार कोरोना से लड़ाई लड़ रही है। इस उचित मांग पर आपका भी एक प्रयास हम सभी चाहते हैं। रेमडेसीविर इंजेक्शन के कीमत की बात हो, कोरोना से संबंधित अन्य औषधि, ऑक्सीजन आदि पर जीएसटी में रियायत की मांग केंद्र सरकार से हम लोग करते हैं। महामारी के इस दौर में दवा निर्माता कंपनी को आर्थिक लाभ से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि मितव्ययता के साथ कोरोना की इस जंग में साथ दे। केंद्र की मोदी सरकार से एक देश- एक वैक्सीन-एक नीति की मांग का आपसे सहयोग करने की अपील करते हैं।


अन्य पोस्ट