सरगुजा

1 लाख की ब्राउन शुगर संग एक बंदी
26-Apr-2021 9:31 PM
 1 लाख की ब्राउन शुगर संग एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 26 अप्रैल। आज गांधीनगर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख रुपए बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज व एसपी द्वारा नशे के विरुद्ध में चलाये जा रहे अभियान को लेकर पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कस रही है। 26 अप्रैल को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सरगांवा मझलीपारा के पास विजय कुमार सिंह नामक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गांधीनगर अनुप कुमार एक्का द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराते हुये तत्काल टीम बनाकर स्पेशल टीम के साथ ग्राम सरगांवा मझलीपारा पहुंचकर घेराबंदी की गई।

पुलिस द्वारा विजय कुमार सिंह को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उसके पास से दो प्लास्टिक के पन्नी के अंदर रखा 11 ग्राम 20 मिली ग्राम मादक पदार्थ ब्राउन शुगर मिला। जिसकी कीमत 1 लाख रुपये है। आरोपी विजय कुमार सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी सरगांवा थाना गांधीनगर को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय अम्बिकापुर पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट