सरगुजा

आइसोलेशन सेंटर को मिला 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर
25-Apr-2021 8:35 PM
 आइसोलेशन सेंटर को मिला 10 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 25 अप्रैल। विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के मद्देनजर तहसीलदार शिवानी जायसवाल की पहल एवं नगरवासियों के द्वारा लखनपुर स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन सेंटर को ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जाने के करार पर लखनपुर अस्पताल को 10 जंबो ऑक्सीजन गैस सिलेंडर बीएमओ डॉ. पीएस केरकेट्टा को सौंपा गया।

लखनपुर तहसीलदार शिवानी जायसवाल ने बताया कि लगातार लखनपुर विकासखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है, इसको देखते हुए पहल की गई थी। नगरवासियों ने मानवीय संवेदना को समझते हुए गैस सिलेंडर देकर अपने वादों को साकार रूप दिया है जो बेहद ही प्रशंसनीय है।

रविवार को आइसोलेट कोविड-19 वार्ड में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर के बीएमओ डॉ. पी एस केरकेट्टा को समस्त दानदाताओं एवं तहसीलदार शिवानी जायसवाल,नायाब तहसीलदार श्रुति धुर्वे की मौजूदगी में 10 नग जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर सौंपा गया तथा आठ और जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर दो-तीन दिनों के अंदर स्वास्थ्य विभाग लखनपुर को देने की बात कही गई है। कुल 18 ऑक्सीजन जंबो सिलेंडर दानदाताओं के द्वारा दिया जा रहा है। गंभीर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधा से युक्त अत्याधुनिक दो बेड आईसीयू बनाने की आम सहमति बनाई गई,जिसमें आवश्यकता के समस्त तकनीकी संसाधान मौजूद होंगी। दो-तीन दिनों में दो बेड आईसीयू भी चालू किए जाने पर चर्चा हुई है।


अन्य पोस्ट