सरगुजा

मंत्री भगत ने जशपुर के लिए कोरोना उपचार सामग्रियों की दूसरी खेप भिजवाई
25-Apr-2021 8:32 PM
 मंत्री भगत ने जशपुर के लिए कोरोना उपचार सामग्रियों की दूसरी खेप भिजवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 25 अप्रैल। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आज फिर जशपुर जिले के लिये कोविड उपचार सामग्रियों की एक खेप भिजवाई, जिसमें हाई फ्लो नेज़ल कैन्यूला जैसे जीवन रक्षक उपकरण भी शामिल है। कोरोना का नया म्यूटेंट जब मरीज़ के फेफड़ों को संक्रमित करता है, तब बाहर से ऑक्सीजन सपोर्ट देने की ज़रूरत पड़ती है। आज इस उपकरण का उपयोग आरंभ कर दिया गया, ज़रूरतमंद मरीजों को इस उपकरण का लाभ मिला है।

कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने इस बात को ध्यान में रखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रवासियों की मांग पर चिकित्सा उपकरणों की खेप भिजवाई है। कल ही उन्होंने अपने प्रभार वाले जिले जशपुर के लिये चिकित्सा उपकरणों की एक खेप रवाना की थी। हाल ही में सीतापुर, बतौली और मैनपाट के लिये भी उन्होंने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर सहित अन्य ज़रूरी सामग्रियाँ भिजवाई थी। इन क्षेत्रों से मरीज़ों को उचित उपचार के लिए अम्बिकापुर भेजा जाता था। ऐसे में यात्रा में लगने वाला समय मरीज़ के लिये परेशानी बढ़ा देता था। अब मरीजों को बतौली, सीतापुर मैनपाट जैसी जगहों में ही उचित उपचार मिल सकेगा। ज्ञात हो कि हाल ही में सीतापुर में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे गंभीर मरीजों को वहीं उपचार मिल जाएगा। साथ ही बतौली में भी वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है।


अन्य पोस्ट