सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 25 अप्रैल। जिला पंचायत सदस्य राधा रवि विगत कुछ दिनों से होम आइसोलेट मरीजों से मोबाइल से संपर्क कर उनका हाल पूछ कर मनोबल बढ़ा रही हंै।
इनके द्वारा सुबह 8 से रात 10 बजे तक ब्लॉक के ज्यादातर कोरोना मरीजों से मोबाईल के माध्यम से उनका हाल चाल पूछा जाता है तथा राशन दवाई या अन्य कोई परेशानी होने पर तत्काल इनसे लोग सम्पर्क कर रहे तथा इनके द्वारा हर सम्भव मदद की जा रही है।
राधा रवि ने कहा कि किसी कोरोना मरीज को यदि आधी रात में भी कोई परेशानी हो तो वह तत्काल उनको फोन करें। उदयपुर में कोरोना जांच में विलंब होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से संपर्क कर वास्तविक स्थिति से अवगत कराया। जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने तत्काल सभी अधिकारियों से बात कर कोविड जाँच हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राधा के बताए जाने पर जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी के निर्देश अनुसार कुछ मरीजों को तत्काल दवाई उपलब्ध कराई गई।
जिला पंचायत सदस्य द्वारा पंचायत सचिवों से होम आइसोलेट मरीजों की देखरेख करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा यदि कोई सामग्री जिसकी जरूरत होम आइसोलेट मरीजों को पड़े तो वह सचिवों द्वारा तत्काल उपलब्ध कराए जाने का अनुरोध किया है।