सरगुजा

रेण नदी से अवैध रेत परिवहन में लगे हाईवा वाहनों को ग्रामीणों ने रोका, महिलाओं से अभद्रता का आरोप
25-Apr-2021 8:26 PM
 रेण नदी से अवैध रेत परिवहन में लगे हाईवा वाहनों को ग्रामीणों ने रोका, महिलाओं से अभद्रता का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 25 अप्रैल। विकासखंड उदयपुर के ग्राम चैनपुर में रविवार को सुबह 8 बजे चैनपुर के दर्जनों ग्रामीणों ने रेण नदी से अवैध रेत परिवहन में लगे हाईवा वाहनों को सडक़ पर पेड़ गिरकर रोक दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्मित पीएमजीएसवाई सडक़ पर बेलगाम रफ्तार से चलने ओवर लोड बालू वाहनों से एक माह के भीतर निर्मित सडक़ टूटने लगी है। सडक़ पर उड़ते धूल से सडक़ किनारे घरों में रहना मुश्किल हो गया है। दिन भर में दर्जनों हाइवा रेत का अवैध परिवहन होने से दुर्घटना की आशंका भी इस ग्रामीण सडक़ पर बनी रहती है।

हाइवा वाहन चालकों के खिलाफ महिलाओं ने अभद्रता का आरोप भी लगाया है। वाहन चालक महिलाओं को उठाकर ले जाने की बात तक बोल चुके है। परिवहनकर्ता ठेकेदार द्वारा सडक़ पर पानी डाले जाने की बात कही गई थी, परंतु वह भी इनके द्वारा नहीं किया गया। अंतत: परेशान होकर ग्रामीणों ने रविवार को सुबह आठ बजे सडक़ पर गिरे पेड़ को ग्रामीणों ने नहीं हटाने दिया और अवरुद्ध सडक़ पर ग्रामीण धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना लखनपुर थाना, उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला को दिए।

राजस्व अमला तहसीलदार सुभाष शुक्ला के नेतृत्व में चैनपुर पहुंचकर इस संबंध में ग्रामीणों व ठेकेदार से चर्चा की। ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ दुव्र्यवहार से लेकर नेतागिरी का धौंस दिखाने व धूल तथा आने जाने में होने वाली परेशानियों के बारे बताया गया।

तहसीलदार द्वारा रेत परिवहनकर्ता सूरज सिंह व एक अन्य से पिट पास व वाहन चलाने की अनुमति सम्बन्धी दस्तावेज की मांग की गई परंतु किसी भी प्रकार का दस्तावेज इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। बस यह बताया गया कि मेडिकल कॉलेज भवन निर्माण के लिए रेत का परिवहन किया जा रहा है।

सुभाष शुक्ला तहसीलदार द्वारा पंचनामा बनाकर सभी 6 वाहनों को वाहन चालकों के सुपुर्द किया गया है। तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि पंचनामा कार्रवाई कर ली गई है। अग्रिम कार्रवाई एसडीएम द्वारा की जाएगी।

पंचनामा के बाद ग्रामीणों द्वारा रास्ता खोला गया। ठेकेदार द्वारा वाहनों को वापस ले जाया गया है और रेत परिवहन दस्तावेज कंप्लीट होने के बाद करने की बात कही गई है। इस दौरान लखनपुर थाने के स्टाफ व ग्राम पंचायत चैनपुर के जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन काफी संख्या में मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट