सरगुजा

अम्बिकापुर, 25 अप्रैल। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन सरगुजा के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा सहित जिला पदाधिकारियों ने कोरोना ड्यटी में लगे 100 शिक्षकों की मृत्यु के बावजूद बीमा कवरेज व तृतीय श्रेणी में अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए शासन से मांग करते हुए कहा है कि कोविड में शिक्षकों का डयूटी लगाया जा रहा है, परन्तु कोरोना वॉरियर्स का अभी तक दर्जा नहीं दिया जाना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।
विषय परिस्थिति में ड्यूटी कर रहे हंै शिक्षक
टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि जब-जब आवश्यकता होती है, अन्य विभाग के भी काम को शिक्षक ही सहर्ष स्वीकार करके कर्तव्यों का कुशल निर्वहन करते रहे हैं। जैसे अस्पताल, श्मशान घाट, वैक्सीनेशन, सेम्पल लेने, रेल्वे स्टेशन व बस स्टैंड में ड्यूटी, चेक पोस्ट, कांट्रेक्ट ट्रेसिंग, कोविड सेंटर, क्वारंटीन सेंटर, टेस्टिंग में ड्यूटी, इसके बावजूद शासन ने शिक्षकों को फ्रंटलाइन वर्कर्स नहीं माना। जब भी शिक्षकों के हितों की बात होती है तो शासन-प्रशासन में बैठे जिम्मेदार लोग मुंह फेर लेते हैं, फिर भी शिक्षक कभी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटे। वे निरन्तर शासन, प्रशासन के निर्देश का पालन कर ही रहे है। प्रदेश में कोरोना ड्यूटी से 100 से अधिक शिक्षकों की मृत्यु हो गई, पर उन्हें 50 लाख के बीमा कवर में नहीं लाया गया, अब तक कोरोना वॉरियर्स का दर्जा नहीं दिया गया है, इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।