सरगुजा

अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
25-Apr-2021 8:01 PM
अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने कांग्रेसियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अम्बिकापुर, 25 अप्रैल। कोरोना मरीजों को बेहतर उपचार बावत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाल कृष्ण पाठक,अजय अग्रवाल,शफ़ी अहमद,राकेश गुप्ता, डॉ. अजय तिर्की,द्वितेंद्र मिश्रा,हेमंत सिन्हा,राजेश मलिक,अरविंद सिंह ने कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में बताया गया कि सरगुजा जिले में कोरोना प्रभावित मरीजो की संख्या लगतार बढ़ रही है, जिसे देखते हुए शासकीय अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत है। अतिशीघ्र अस्पतालों में ऑक्सीजन,बेड की संख्या बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करें, जिससे आने वाले दिनों में भी मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक और उप स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से आरएचओ तथा मितानिनों द्वारा घर-घर कोरोना की दवाइयों का वितरण किया जा रहा है, इस कार्य में और तेजी लाने की जरूरत है।

वर्तमान में जिले के कुछ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन के माध्यम से कोरोना के मरीजों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है, जल्द ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन युक्त बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें, जिससे मेडिकल कालेज अस्पताल पर दबाव कम हो सके। कोविड वार्ड में भर्ती के समय ही मरीजों की जांच कर उनके लक्षण के आधार पर दवाइयां उपलब्ध करा वार्ड के भीतर भेजा भेज जाए। बार-बार आग्रह के बावजूद इस दिशा में पहल होता दिखाई नहीं दे रहा है। लॉकडाउन अवधि में खाद एवं बीज के भंडारण की अनुमति प्रदान की जाए। उपरोक्त विषयों पर त्वरित संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।
 


अन्य पोस्ट