सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 24 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार अम्बिकापुर एसडीएम प्रदीप साहू के द्वारा शनिवार को शहर के विभिन्न डायग्नोस्टिक सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कोविड-19 संक्रमण काल मे मरीजो की सुविधा के लिए सभी सेंटर में सीटी स्कैन की दर सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
एसडीएम श्री साहू ने विद्या डायग्नोस्टिक, सुनीता डायग्नोस्टिक, जीवन ज्योति हॉस्पिटल, श्याम डायग्नोस्टिक तथा तेज मेडिकल स्थित डायग्नोस्टिक एंड सिटी स्कैन का निरीक्षण किया। कोविड के मद्देनजर सभी जगह शासन द्वारा निर्धारित दर पर सिटी स्कैन करने की समझाईश दी गई. इसके साथ ही हॉस्पिटल के सामने शासन द्वारा निर्धारित दर चस्पा करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ऋ तुराज बिसेन, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा तथा नायब तहसीलदार मनीष सूर्यवंशी भी मौजूद थे।