सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 24 अप्रैल। एसडीएम एवं तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व अमले ने शनिवार को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने सुबह से ही दौरे पर निकल पड़े थे। बेवजह घूमने वालों एवं सामान बेच रहे दुकानदार से चार हजार का जुर्माना वसूला गया है ।
तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई है जो कि आगे भी जारी रहेगी। अभी चालान काट कर एवं समझाइश देकर छोड़ दिया गया है, नहीं मानने वालों के ऊपर आने वाले दिनों में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी ।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि बगैर मास्क के घर से ना निकले, जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। 45 वर्ष से अधिक के लोगों को आगे आकर टीकाकरण कराने की अपील भी की गई। राजस्व अमले द्वारा उदयपुर थाना के समीप पेट्रोल पंप में बगैर काम के बाहर निकले लोगों तथा ग्राम रीखी में समान बेच रहे दुकानदार के ऊपर चालानी कार्रवाई की गई है।
उक्त कार्रवाई में एसडीएम अनिकेत साहू तहसीलदार सुभाष शुक्ला के अतिरिक्त राजस्व अमले के लोग शामिल रहे। चालान की कार्रवाइ के बाद एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा कंटेनमेंट जोन खम्हरिया का निरीक्षण किया गया। ड्यूटी में उपस्थित कर्मचारियों से लॉकडाउन की स्थिति के बारे जायजा लिया तथा लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।