सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 23 अप्रैल। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर तहसीलदार शिवानी जायसवाल के आग्रह पर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने लखनपुर स्वास्थ्य विभाग में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की किल्लत को देखते हुए जरूरतमंद गंभीर संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर डोनेट करने का निर्णय लेते हुए अनुदान राशि दी है ।
दानदाताओं में मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल 2 सिलेंडर,अरविंद अग्रवाल 2 सिलेंडर, बृजमोहन अग्रवाल 1 सिलेंडर, महावीर दास व दिनेश कुमार एक सिलेंडर, अविनाश अग्रवाल सुमन पेट्रोलियम 1,घनश्याम दास व आशीष कुमार 1 सिलेंडर, जय अंबे प्रेमचंद सुनील कुमार 1 सिलेंडर, सुरेश साहू 1 सिलेंडर, दिनेश साहू मंडल अध्यक्ष 1 सिलेंडर, तहसीलदार शिवानी जायसवाल लखनपुर के द्वारा 1 सिलेंडर नगर पंचायत परिषद द्वारा 2 सिलेंडर, नगर पंचायत स्टाफ द्वारा 1 सिलेंडर नीरज जायसवाल द्वारा 1 सिलेंडर, राजेंद्र जायसवाल द्वारा 1 सिलेंडर, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार तिवारी द्वारा 1, सरगुजा ग्रामीण बैंक द्वारा 5000 रुपए नगद, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 5000 नगद सहयोग दिया गया है।
कोरोना काल की भयावहता एवं विकराल स्थिति को देखते हुए लखनपुर के व्यवसायी-नागरिक यथाशक्ति दान देकर हिस्सा लें और एक दूसरे के सहयोगी बने। दान देने के लिए कैलाश मेडिकल स्टोर संचालक रवि अग्रवाल के पास अपना सहयोग राशि जमा करने दिनेश साहू, राजेश अग्रवाल ने लोगों से अपील की है।