सरगुजा

मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने से पहले चिकित्सकों से करना होगा समन्वय
23-Apr-2021 10:32 PM
 मरीज को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट करने  से पहले चिकित्सकों से करना होगा समन्वय

अम्बिकापुर, 23 अप्रैल। पॉलिटेक्निक कॉलेज, साई होस्टल सहित अन्य आइसोलेशन सेंटर एवं स्वास्थ्य संस्थानों में भर्ती कोरोना के मरीजों को मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में शिफ्ट करने से पहले चिकित्सको से संपर्क कर समन्वय करनी होगी।

इस संबंध में मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेशानुसार यदि मरीज को मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करना हो तो डॉ रोशन वर्मा मोबाईल नम्बर 9009405259, डॉ ऋषभ गुप्ता मोबाईल नम्बर 9047622902 एवं डॉ अंकित गुप्ता मोबाईल नम्बर 88390 92294 से संपर्क एवं समन्वय करना होगा। इसके साथ ही कोरोना मरीजो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने हेतु पहले स्टाफ नर्स श्री दिलीप टोप्पो मोबाइल नम्बर 7880069341 से संपर्क करने कहा गया है।


अन्य पोस्ट