सरगुजा
लॉक डाउन में भी बच्चों के घर पहुंच रहा पोषक आहार
13-Apr-2021 9:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 13 अप्रैल। कोविड-19 के रोकथाम और नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेश के कारण जहां अधिकांश गतिविधियों बंद है वही आंगनबाड़ी केंद्रों के कुपोषित बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उनके घर-घर अंडा एवं अन्य पोषक आहार पहुंचा रही है।
लॉकडाउन प्रभावी होने के पहले से ही जिले के आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं। ऐसे में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत नन्हे बच्चों को मिलने वाले पोषक आहार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घर पहुंचाकर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन कर रही है।
उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 24 हजार आंगन बाड़ी केंद्र है जिनमे करीब 82 हजार बच्चों के नाम दर्ज हैं। पिछले वर्ष के लॉकडाउन में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के गांव जाकर विभिन्न विधाओं से बच्चों की पढ़ाई जारी रखी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे