सरगुजा

सांप के काटने से महिला की मौत, चार मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया
10-Apr-2021 8:31 PM
सांप के काटने से महिला की मौत, चार मासूम बच्चों के सर से उठा मां का साया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 10 अप्रैल। थानांतर्गत ग्राम खोंधला में शुक्रवार की रात सांप के डसने से एक तीस वर्षीय महिला की मौत हो गई।

 घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका फुलबसिया पति दुखीराम शाम को गांव के ही बडक़ापारा मोहल्ले में अपनी ननद की शादी में खाना बनाने परोसने के बाद वापस सडक़ किनारे स्थित घर में आ गई थी। शादी वाले घर से अपने चारों छोटे छोटे बच्चों के लिए खाना भी लेकर आई थी। बच्चों को खाना खिलाकर वह जमीन में ही सो गई थी। रात में तीन बजे करीब उसे कमर के पास कुछ काटने का एहसास हुआ तो उसने घर लोगों को जगाकर बताया। जब तक घर के लोग कुछ समझ पाते उसकी हालत खराब होने लगी और कुछ करने से पहले ही करीब पांच बजे उसने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट