सरगुजा
गांव में क्वॉरंटीन सेंटर फिर से होंगे सक्रिय
10-Apr-2021 8:22 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर, 10 अप्रैल। राज्य शासन के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में क्वॉरंटीन सेंटर फिर से सक्रिय किये जायेंगे। कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा सभी जनपद सीईओ को इस सम्बन्ध में कार्रवाई तेज करने के निर्देश दिए गए है।
क्वॉरंटीन सेंटर के लिए बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छोडक़र सभी उपयुक्त स्कूल तथा छात्रावास को चिन्हांकित करने कहा गया है। निर्देश के अनुपालन में अब तक अम्बिकापुर जनपद में 102, बतोली जनपद में 43,मैनपाट जनपद में 44 तथा लुंड्रा जनपद में 4 क्वॉरंटीन सेंटर चिन्हांकित कर लिए गए है। इन क्वॉरंटीन सेंटरों में बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रखा जाएगा ताकि कोविड संक्रमण के प्रसार में रोक लगे। जिस गांव का व्यक्ति है उसे उसके गांव के नजदीकी क्वॉरंटीन सेंटर में रखा जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे