सरगुजा

3 दिन से लापता ग्रामीण की लाश मिली तालाब में
07-Apr-2021 9:31 PM
 3 दिन से लापता ग्रामीण की लाश मिली तालाब में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर, 7 अप्रैल। तीन दिन से लापता व्यक्ति की लाश तालाब में मिली है। लाश संदिग्ध अवस्था में होने की वजह से जिला से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई, जहां टीम के द्वारा मामले की जांच की गई।

उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झीरमिटी निवासी अर्जुन यादव (52) गत 3 अप्रैल को सुबह 4 बजे शौच के नाम से निकला था। घर वालों ने बताया कि शनिवार को सुबह 4 बजे घर से गाय भैंस को चारा देकर दरवाजा बंद कर निकला और उसी दिन से घर वापस नहीं आया था। परिवारजनों के मन में और दिनों की तरह वापस आ जाने की आशा में उसकी तलाश नहीं की गई । इसी बीच आज 6 अप्रैल को स्थानीय लोगों के द्वारा झीरमिटी स्थित तालाब में लाश को तैरते देखा गया।

घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना उदयपुर की पुलिस टीम को दी गई जहां मौके पर उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, आरक्षक लाखन सिंह ,आरक्षक सिकंदर आलम पहुंचकर शव का पंचनामा कर लाश संदिग्ध अवस्था में होने की वजह से जिला से फॉरेंसिक टीम बुलाई गई जहां टीम के द्वारा मामले की जांच की गई एवं शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर भेज दिया गया।  स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

इस बारे में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा ने बताया कि मृतक को मिर्गी की शिकायत थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से हुई मौत का नजर आ रहा है।


अन्य पोस्ट