सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 5 अप्रैल। अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग शिवनगर से अंबिकापुर के मध्य लगभग 54. 40 किमी सडक़ का निर्माण किया जाना है, परंतु ठेका कंपनी के द्वारा धीमी गति से सडक़ निर्माण किया जा रहा है जिसके कारण आवागमन के साथ क्षेत्रवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नगरीय क्षेत्र में कुछ दूरी तक आधा अधूरा सडक़ को खुदाई करने के बाद छोड़ दिया गया है, विद्युत पोल शिफ्टिंग नहीं होने सहित नल-जल व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। जिसके कारण सडक़ में आए दिन घंटो जाम की स्थिति निर्मित होती है तथा पेयजल की समस्या मुख्य मार्ग से लगे वार्डों में विकराल रूप धारण किये हुए है जिसे देखते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दिन सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर बिलासपुर पर चक्काजाम किया गया।
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में तथा ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता की उपस्थिति में लगभग एक घंटा सांकेतिक चक्काजाम किया गया। मौके पर एसडीएम अनिकेत साहू, एनएच के एसडीओ नितेश तिवारी और ठेका कंपनी के प्रतिनिधि राघव गौरव की उपस्थिति में काफी नोकझोंक हुई। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न पहलुओं चर्चा परिचर्चा उपरांत कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर जैसे सर्वप्रथम अंबिकापुर से शिव नगर के मध्य जितने भी सडक़ में भूमि अधिग्रहण किया गया है, उसका शिविर लगाकर मुवावजा राशि प्रदान जल्द से जल्द किया जाए।
वहीं दूसरी महत्वपूर्ण मांग यह है कि निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग में पडऩे वाली तीनों नदियों घुनघुटा नदी चुल्हट नदी एवं चन्दनई नदी में नवीन पुलिया निर्माण कराई जाए, मौजूदा पुलों की अवस्था पर गम्भीरता से विचार करते कार्य को गति दिया जाये। एनएच के अधिकारियों को बन रहे सडक़ निर्माण कार्य में गति लाते हुए सक्रियता से सतत निगरानी करने कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने कहा। डायवर्सन के बाद बनाए गए सडक़ों को जल्दी डामरीकरण करने की भी बात कही गई।
राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से संबंधित दूसरे अहम पहलुओं पर भी चर्चा करते हुए मांगों को अमलीजामा पहनाने की बात आन्दोलनकारी कांग्रेसियों ने कही। चर्चा के उपरांत एनएच के अधिकारियों एवं ठेका कंपनी के प्रतिनिधि राघव गौरव के द्वारा मास्क नहीं लगाये जाने के लिए तहसीलदार ने अर्थदंड से दंडित किया।
कांग्रेसजनों ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में हुए शहीद रामाशंकर सिंह के सम्मान में दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किये। राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ठेका कम्पनी के कर्मचारियों ने मांगों शर्तों को कबूल करते हुए आश्वासन देने के पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिकेत साहू को आवेदन पेश करते हुए चक्काजाम समाप्त किया गया।
चक्काजाम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह , जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता जनपद उपाध्यक्ष अमीत सिंह देव मंत्री प्रतिनिधि रणविजय सिंह देव, शराफत अली, अशफाक खान, रमेश जायसवाल, शैलेंद्र गुप्ता, दिनेश तायल, मुकेश सिंह, संतोष साहू, संजय गुप्ता, मोहम्मद इरशाद खान, अमित बारी मकसूद हुसैन ,गप्पू खान मोजिब खान रमजान खान जगरोपन यादव सहित तमाम जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों जिला पंचायत अध्यक्ष भी मौके पर मौजूद थे।