सरगुजा

ग्रामीणों को दी समझाइश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 4 अपैल। वन परिक्षेत्र राजपुर के हाथी प्रभावित गांव बदौली के जामदोहर में पहुंचकर संसदीय सचिव चिंतामणि महराज ने हाथियों के द्वारा किये गए फसल नुकसान का निरीक्षण कर ग्रामीणों से चर्चा की, साथ ही ग्रामीणों को हाथी से दूर रहने व गांव में हाथी आने पर वन विभाग को इसकी तत्काल सूचना देने की अपील की।
उन्होंने वन विभाग को निर्देशित किया कि हाथी द्वारा किये गए फसल व अन्य किसी भी तरह के नुकसान का आंकलन जल्द करने के साथ ही ग्रामीणों को मिलने वाला मुआवजा के रूप में राहत राशि जल्द ग्रामीणों को प्राप्त हो। पूर्व में वन परिक्षेत्र अंतर्गत अन्य स्थानों पर हाथियों के द्वारा किये गए नुकसान के दौरान मिलने वाली क्षतिपूर्ति की राशि ग्यारह हितग्राहियों को लगभग दो लाख बीस हजार रुपये संसदीय सचिव के हाथों प्रदान किया गया।
हाथी प्रभावित गांव भ्रमण के दौरान एल्डरमैन राजीव गुप्ता,प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, नीलेश जायसवल,एसडीओ विजय भूषण केरकेटा,रेंजर अजय तिवारी,राजधन यादव,चन्द्र प्रकाश यादव,कमलकांत पांडये के एवं अन्य वन अमला व ग्रामीण उपस्थित थे।