सरगुजा

पीडि़त ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन, पुलिस पर भी लगाए आरोप
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अप्रैल। धान की बिक्री का पूरा पैसा दे देने के बाद भी गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा और पैसा मांगने के साथ-साथ पुलिस द्वारा भी थाने बुलाकर दबाव देने का आरोप लगाते हुए धौरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोरी के एक ग्रामीण ने शनिवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पीडि़त ग्रामीण ने कहा है कि वह लगातार धमकियों से परेशान हो चुका है, अगर उसके मामले का तत्काल निराकरण नहीं होता है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर हो जाएगा।
ग्राम जोरी निवासी पीडि़त शिवनारायण यादव पिता जोखन यादव ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ग्राम रघुपुर निवासी राधेश्याम यादव ने वर्ष 2017 -18 में सोसाइटी में उसके खाते से 59 बोरी धान बेचा था। खाते में पैसा आते ही शिवनारायण के द्वारा पहले 13,500 रुपए और बाद में 49,000 रुपए राधेश्याम यादव को दे दिया गया था, परंतु राधेश्याम द्वारा 75000 रुपए की और मांग की जा रही है। इस बात को लेकर राधेश्याम द्वारा धौरपुर थाने में भी शिकायत की गई।
आरोप है कि मुंशी ज्ञानचंद द्वारा 75,000 रुपए देने के लिए दबाव दिया जा रहा है। यही नहीं पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि थाने के अंदर ही स्टांप मंगा कर उससे कोरे कागज पर हस्ताक्षर भी कराया गया, जिसकी शिकायत उसने पूर्व में 25 अगस्त 2020 को पुलिस महानिरीक्षक से भी की थी। वर्तमान में 2 दिनों से उसे थाना प्रभारी एवं मुंशी ज्ञानचंद द्वारा बुलवाकर पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ राधेश्याम द्वारा पीडि़त के ट्रैक्टर को ले जाने की बात भी कही जा रही है।
पीडि़त शिवनारायण ने कहा कि इन सब बातों से वह काफी परेशान हो चुका है। सौंपे ज्ञापन में उसने मामले का तत्काल निराकरण किए जाने की मांग की है।