सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 अप्रैल। जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने आज पद से त्यागपत्र दे दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह एवं कांग्रेस के जिपं सदस्यों की उपस्थिति में राकेश गुप्ता ने विहीत पदाधिकारी को विधिवत इस्तीफे की सूचना दी।
इस्तीफा उपरांत श्री गुप्ता ने कहा कि संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है उसका पालन मैंने किया है। कांग्रेस पार्टी का जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत उपाध्यक्ष होना गर्व की बात है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के साथ ही मैंने एक वर्ष उपरांत जिपं उपाध्यक्ष का पद छोड़ देने की घोषणा की थी। आज विधिवत कलेक्टर द्वारा नियुक्त विहीत पदधिकारी को इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने पार्टी नेतृत्व, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव एवं सभी वरिष्ठ जनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आगे कांग्रेस पार्टी का जो भी निर्देश होगा, उसका पालन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजनाथ सिंह, राधा रवि, सरला सिंह,बालम दीना,अनिमा केरकेट्टा,श्री बाखला, शैलेंद्र प्रताप सिंह,जिला कांग्रेस के महामंत्री सैय्यद अख्तर हुसैन उपस्थित थे।