सरगुजा

महापौर ने वैक्सीनेशन लगवाने की अपील
03-Apr-2021 7:52 PM
 महापौर ने वैक्सीनेशन लगवाने की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 अप्रैल। अंबिकापुर नगर निगम महापौर डॉ. अजय तिर्की ने नगर के नागरिकों से अपील की है कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी कोविड नियमों का पालन एवं शासन द्वारा निर्धारित मापदंड अनुरूप निगम क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों में पात्रतानुसार केंद्र में जाकर कोविड नियमों का पालन करते हुए वैक्सीन अनिवार्यत: करवाएं एवं वार्ड में निवासरत पात्र व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।


अन्य पोस्ट