सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 3 अप्रैल। लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव में एक युवती को शादी का झांसा देकर लगातार 8 सालों से दैहिक शोषण करते रहने तथा तीन-चार बार गर्भपात कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिनेश सोनी ने अपने ही गांव की एक 13 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ साल 2013 में यह कहते हुए कि मैं तुमसे शादी करूंगा, गांव में ही स्थित भवन तालाब के पास जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा लगातार तकरीबन 8 साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच युवती तीन-चार बार गर्भवती भी हुई, जिसे आरोपी युवक ने गोली खिलाकर गर्भपात भी करा दिया।
कई मर्तबा युवती के मिन्नत करने के बाद भी युवक शादी करने से टालमटोल करता रहा। अंत में साफ़ मुकर गया। तथा युवती को जान से मारने की धमकी देने लगा। पीडि़ता युवती ने अपनी आपबीती परिजनों को बताया। पीडि़ता के परिजनों ने 2 अप्रैल को थाना उपस्थित होकर आरोपी युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया था। लखनपुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इसी कड़ी में लखनपुर पुलिस ने 2016 में हुए एक मारपीट के मामले में फरार वारंटी शिवराम राजवाड़े (46 वर्ष) निवासी ग्राम राजपुरी कला को गिरफ्तार कर 3 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।