सरगुजा

कलेक्टर ने शहरी टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण
03-Apr-2021 7:50 PM
  कलेक्टर ने शहरी टीकाकरण केंद्रों का किया निरीक्षण

   बुजुर्ग लाभार्थियों को किया प्रोत्साहित   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 अप्रैल। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने शनिवार को अम्बिकापुर शहरी क्षेत्र के कोरोना टीकाकरण केंद्र गोधनपुर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवापारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने गोधनपुर केंद्र में टीकाकरण के लिए आए लोगो से बातचीत की और बुजुर्ग लाभार्थियों को टीका लगवाने प्रोत्साहित किया। इस दौरान शिवधारी कॉलोनी निवासी 84 वर्षीय सरयू प्रसाद मिश्रा ने गोधनपुर टीकाकरण केन्द्र में कोविड का टीका लगवाया। श्री मिश्रा वन विभाग से सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक हैं।

कलेक्टर ने टीकाकरण केंद्र के अधिकारियों को समय पर केंद्र खोलने तथा सुव्यवस्थित टीकाकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले लाभार्थियों की सुविधाओं पर भी ध्यान दें। लाभार्थियों को बताएं कि टीका लगवाने के बाद भी मास्क लगाना और दो गज की दूरी का पालन करना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सामान्य लाभार्थियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। जिले में वर्तमान में 100 सेशन साइट पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमे शासकीय एवं निजी दोनो साइट शामिल हैं। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. पीएस सिसोदिया, डॉ. आयुष जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट