सरगुजा

घर के बरामदे से बाइक पार, मामला दर्ज
02-Apr-2021 7:55 PM
 घर के बरामदे से बाइक पार, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 2 अप्रैल। थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 1 झिनपुरी पारा में एक व्यवसाई के घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक झिनपुरी पारा वार्ड क्रमांक 1 निवासी बृजेश साहू पिता राम नारायण साहू 31 मार्च को अपनी दुकान बंद कर रात 8.30 बजे अपने घर के बरामदे में मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी15 सीपी 0 433 खड़ा कर घर के अंदर चला गया। रात 11 बजे सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए सुबह 4 बजे बृजेश साहू के पिता रामनारायण ने उठकर देखा तो घर के बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया था। जिसके बाद बृजेश साहू ने लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है।

गौरतलब है कि लगातार लखनपुर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय का माहौल व्याप्त है। इससे पूर्व में भी लखनपुर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाएं हुई, परंतु अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है।


अन्य पोस्ट