सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 28 मार्च। प्रेम और सौहार्द का पर्व होली 29 मार्च को मनाया जाएगा।पर्व को लेकर अम्बिकापुर बाजार में रविवार को रौनक देखने को मिली। बाजार में तरह-तरह की रंग बिरंगी पिचकारी और रंग खरीदने लोग बाजार पहुंचे।इस बार बाजार में सबसे ज्यादा हर्बल गुलाल की बिक्री हुई। अम्बिकापुर नगर के अलावा आसपास के गांव से लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंचे हुए थे।
स्वास्थ्य को देखते हुए अधिकांश ग्राहक हर्बल गुलाल खरीद कर ले जा रहे हैं। मार्केट में यह ग़ुलाल 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक में मिल रहा है। इसी तरह तरह-तरह की टोपियां, विग, अलग-अलग आकार की पिचकारियों का ढेर दुकानों में लगा हुआ है। स्पे्?र कलर, चूड़ी रंग सहित अन्य रंगों की मांग बाजार में है।पिछले साल की तुलना में इस बार 15 प्रतिशत तक की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। आज शुभ मुहूर्त में होलिका दहन होगा। इसकी तैयारी में विभिन्ना समितियां और युवा जुटे हुए हैं।
होली त्यौहार को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सरगुजा पुलिस के द्वारा सीएसपी के नेतृत्व में आज शक्ति प्रदर्शन कर फ्लैग मार्च निकाला गया। अंबिकापुर शहर के पुलिस लाइन से फ्लैग मार्च निकालकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए घड़ी चौक पर फ्लैग मार्च समाप्त हुआ। जिसमें अंबिकापुर शहर के कोतवाली गांधीनगर व मणिपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारियो सहित पुलिस के 3 सौ जवानो के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया,इसके बाद घड़ी चौक से पुलिस की वाहनों में पुलिस जवानों के द्वारा शहर भर में वाहनों से शहर का भ्रमण कर शांति व्यवस्था बनाने की अपील की है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अंबिकापुर सीएसपी एसएस पैकरा ने बताया कि इस फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को संदेश देना उद्देश्य है की होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने घरों में मनाएं तथा शहरों में निकलकर हुल्लड़बाजी ना करें, साथही होली के रंग में अगर किसी ने भंग करने की कोशिश की पुलिस के जवानों के द्वारा धरपकड़ की जाएगी जिसको लेकर शहर में भी पूरी व्यवस्था दुरुस्त रखी गई है, वहीं शहर में धारा 144 लागू है जिसका पालन करवाने पुलिस भरकस प्रयास कर रही है, निकोला संक्रमण को ध्यान रखते हुए लोग अपने ही घर में होली मनाएं और शोर शराबा ना करें एवं भीड़ में एकत्रित ना हो अगर भीड़ में एकत्रित लोग पाए जाते हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी।