सरगुजा

पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड को सुलझाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 27 मार्च। बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के पस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उफिया के जंगल में एक दंपत्ति की लाश मिलने की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा ली है। पुलिस द्वारा बताया गया कि दंपति की हत्या उसके समधी व दामाद ने धारदार हथियार से की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है एवं घटना में प्रयुक्त ओमनी वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर को कोदोडिपा से शंकरगढ़ को जोडऩे वाली कच्ची सडक़ पर बाइक सवार दंपत्ति का शव मिला था। पस्ता पुलिस को सूचना मिली कि कोदोडीपा से शंकरगढ़ को जोडऩे वाली कच्ची सडक़ पर उलिया के जंगल में एक बाइक सवार दंपत्ति का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें दोनों की मौत हो गई है।
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला संदिग्ध लगने पर इसकी जानकारी बलरामपुर एसपी एवं पुलिस के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू एसडीओपी एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची थी। पुलिस को पतासाजी के दौरान पता चला कि दोनों की धारदार हथियार से हत्या की गई है।
पुलिस ने छानबीन करते हुए विजय नगर के ग्राम मेघुली निवासी रहमतुल्ला एवं पत्नी ऐसुननिशा के समधी संदेही नेजाम अंसारी एवं दामाद प्यारे मोहम्मद निवासी नवजीका कुसमी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार कर लिया।
दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नेजाम के पुत्र प्यारे मोहम्मद की शादी मेधुली विजय नगर निवासी रहमतुल्लाह की पुत्री मैमुन निशा से वर्ष 2020 मार्च में हुई थी। शादी के बाद से ही मृतक एवं मृतिका दोनों आरोपियों को लडक़ी को ठीक से नहीं रखता है कहकर गाली-गलौज करते थे तथा भरे समाज में उठक बैठक करवाये थे, जिससे क्षुब्ध एवं अपमानित महसुस करते थे।
गत 23 मार्च को मृतक रहमतुल्लाह एवं मृतिका ऐसुननिशा दोनों आरोपियों के गांव नवडीहा गये थे, जहां पर गांव वालों के सामने मृतक रहमतुल्लाह एवं मृतका ऐसुननिशा गाली गलौज करते जुबान काट देने की धमकी दिये थे, जिससे दोनों आरोपी गत 24 मार्च को दोनों को जान से मारने की योजना बनाये। 25 मार्च को जब दंपत्ति नवडीहा कुसमी से वापस अपने घर विजयनगर जा रहे थे। तभी आरोपीगण हत्या करने के उद्देश्य से अपने वाहन में गैता एवं बसूला रखकर उनका पीछा करते आए और ग्राम उफिया के जंगल में रास्ता रोककर दोनों गैता एवं बसूला से दंपत्ति पर ताबड़तोड़ वार किये, जिससे दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी।
आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार गैता एवं बसूला को 5 किमी कोटा के जंगल में फेंक दिये थे, जिसे आरोपियों के निशान देही पर जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।