सरगुजा

होली पर कोरोना का कहर, कारोबारियों में मायूसी
27-Mar-2021 9:27 PM
होली पर कोरोना का कहर, कारोबारियों  में मायूसी

लखनपुर, 27 मार्च। रंगों का त्यौहार होली एवं कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों के दिलों दिमाग में कशमकश की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ सदियों पुरानी चली आ रही परंपरानुसार रंगों और खुशी का त्योहार होली मनाने का उत्साह, वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण का खौफ, ऐसी हालत में लोगों में उदासी और मायूसी का रंग चढ़ा हुआ है।

कोरोनाकाल के बीच रंगों का पर्व होली मनाये जाने तैयारियां शुरु हो गई है। रविवार को होलिका दहन तथा सोमवार को होली कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देश के दायरे में रहते हुए मनाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के भयावहता के कारण रंग गुलाल दुकानों में भी अपेक्षाकृत बिक्री कम होने से दुकानदारों के चेहरों पर मायूसी छाई हुई है। कोरोना के खौफ के बाद भी लोगों में जिंदादिली उत्साह बरकरार है। खौफ के साये में भी रंगों का त्यौहार होली मनाने लोगों में उत्साह देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट