सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 27 मार्च। नगर पंचायत लखनपुर में विगत कुछ दिनों से ट्रांसफर पर आये सीएमओ दीपक एक्का एवं पूर्व में पदस्थ सीएमओ प्रभाकर शुक्ला के पदभार ग्रहण करने को लेकर आपसी खींचातानी चरम पर देखा जा सकता है।
ज्ञात हो कि विगत माह पूर्व सूरजपुर से दीपक एक्का का स्थानांतरण लखनपुर नगर पंचायत में किया गया था, परंतु उनके कार्यकाल में कुछ कारणों से बिलासपुर मुख्य कार्यालय में अटैच पर रखा गया था। इसके उपरांत बिलासपुर मुख्य कार्यालय से रिलीव करने के उपरांत नगर पंचायत लखनपुर में दोबारा ज्वॉइनिंग किया गया। तत्पश्चात सीएमओ प्रभाकर शुक्ला का स्थानांतरण राजस्व निरीक्षक नगर निगम अंबिकापुर किया गया था। परंतु प्रभाकर शुक्ला के द्वारा यथावत लखनपुर बने रहने के लिए राजनीतिक शरण लेने की भी चर्चा नगर में होने लगी है।
चर्चा है कि कुछ सत्तारूढ़ पार्षदों एवं राजनीति से जुड़े नेताओं के साथ अपना स्थानांतरण लखनपुर यथावत रखने के लिए रायपुर का चक्कर लगाया जा रहा है। जिसके कारण ही एम ओ के कार्यालय में नहीं होने की वजह से और नवीन पदस्थ सीएमओ दीपक एक्का को चार्ज नहीं दिए जाने और खुद कार्यालय में उपस्थित नहीं होने के कारण प्लेसमेंट एवं सफाई कर्मचारियों का वेतन नहीं बन पाया। जिसके कारण सफाई व प्लेसमेंट कर्मचारी दुखी हैं और त्यौहार में वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित हैं ।
इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू ने कहा कि होली जैसा त्यौहार में अधिकारियों की आपसी खींचातानी के चक्कर में गरीब परिवार सफाई कर्मचारी एवं प्लेसमेंट कर्मचारियों का वेतन नहीं बन पाना काफी दुख का बात है। होली जैसे पर्व में हर परिवार को आर्थिक आवश्यकता पड़ती है, परंतु मेरे द्वारा प्लेसमेंट और सफाई कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे होली का पर्व में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो।