सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 26 मार्च। पस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत उफिया के जंगल में एक दंपत्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पस्ता पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी है।
घटना गुरुवार दोपहर की है, जहां कोदोडिपा से शंकरगढ़ को जोडऩे वाली कच्ची सडक़ पर बाइक सवार दंपत्ति का शव पाया गया। पस्ता पुलिस को सूचना मिली कि कोदोडीपा से शंकरगढ़ को जोडऩे वाली कच्ची सडक़ पर उलिया के जंगल में एक बाइक सवार दंपत्ति का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें दोनों की मौत हो गई है। जानकारी लगते ही पस्ता थाना प्रभारी संपत पोटाई अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल का जायजा लेने के बाद मामला संदिग्ध लगने पर इसकी जानकारी बलरामपुर एसपी एवं पुलिस के अधिकारियों को दी गई, जिसके बाद बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू एसडीओपी एवं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान विजय नगर के ग्राम मेघुली निवासी 40 वर्षीय रहमतुल्ला एवं पत्नी अनिसुनिशा के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी का ससुराल कुसमी के करकली नवाडीह में है, जहां दो दिन पूर्व मृतक अपने बेटी दामाद के घर गया था।