सरगुजा

गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दस हजार की मदद
26-Mar-2021 8:06 PM
गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए दस हजार की मदद

अम्बिकापुर, 26 मार्च। राज्य श्रम कल्याण मण्डल के अध्यक्ष शफी अहमद ने मंगल पांडे वार्ड निवासी बिगु साय की पुत्री के विवाह के लिए दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी है।

श्री अहमद ने 6 साल पहले नगर निगम चुनाव के समय घोषणा की थी कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटी के विवाह में 10 हजार रुपये दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा इस योजना की स्वीकृति न मिलने पर उन्होंने इसे स्वयं देने की बात कही थी,  तब से अब तक शफी अहमद 90 से ज्यादा बेटियों की शादी में मदद कर चुके हैं। ज्ञात हो कि नमनाकला मंगलवार्ड निवासी बिगु साय की पुत्री का विवाह आगामी 21 अप्रैल को होना है।


अन्य पोस्ट