सरगुजा

स्कॉर्पियो की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
26-Mar-2021 8:05 PM
 स्कॉर्पियो की ठोकर, बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर, 26 मार्च। थाना क्षेत्र के ग्राम लहपटरा मुख्य मार्ग में गुरुवार को सडक़ दुघर्टना में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल कुमार 25 वर्ष  ठाकुरपुर हाल मुकाम जोड़ा तालाब रामानुज वार्ड 33 अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर अपने सोल्ड मोटरसाइकिल से ग्राम पुहपुटरा में अपने रिश्तेदार के घर बकरा खरीदने आया था। रात तकरीबन 8.45 बजे गृह ग्राम की ओर लौट रहा था। ग्राम लहपटरा शिव मंदिर के समीप मुख्य मार्ग में स्कॉर्पियो के चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा साथी सुदर्शन के सिर में गम्भीर चोट आयी है। घटना के समय स्कॉर्पियो वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गई थी एवं चालक फरार हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर 112 के जरिए युवक की लाश एवं सहयात्री घायल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया, जहां घायल की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने अम्बिकापुर जिला भेज दिया । वहीं मृतक युवक की लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया। आज 26 मार्च को पोस्टमार्टम कराने उपरान्त शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ धारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

दुर्घटना का कारण आधे अधूरे निर्माण को माना जा रहा है

विगत 17 मार्च को सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग अंबिकापुर और शिव नगर के मध्य के कार्यों का निरीक्षण किया गया था और ठेका कंपनी सहित एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया था कि डायवर्टेड सडक़ को डामर युक्त सडक़ निर्माण कराया जाए और सडक़ पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से डायवर्टेड स्थानों पर रेडियम से बने दिशा सूचक बोर्ड जगह जगह लगाई जाए, जिससे सडक़ हादसों में कमी आए। परंतु सरगुजा कलेक्टर के इन आदेशों को एनएच सडक़ निर्माण कंपनी के द्वारा कोई तरजीह नहीं दी गई। निर्देश का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है, कहीं भी उनके दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे हादसे हो रहे हैं।


अन्य पोस्ट