सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 26 मार्च। अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में वाहन चालकों की मनमानी रोकने व पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंबिकापुर के महामंत्री शिवेश सिंह बाबू ने पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंप वहां व्याप्त समस्याओं को शीघ्र दूर करने की मांग की है।
आईजी को सौंपे गए ज्ञापन में शिवेश सिंह ने बताया कि अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन ट्रेनों की आवाजाही होती है तथा यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए काफी संख्या में यहां ऑटो चालक प्रतिदिन रेलवे स्टेशन आते हैं। वर्तमान में यहां आने वाले ऑटो चालकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। ऐसा प्रतीत होता है वाहन चालक नियम कायदों को ताक पर रखकर बेतरतीब ढंग से कहीं भी गाड़ी खड़ा कर कर चले जाते हैं, इससे अन्य वाहन चालकों को आने जाने में प्रतिदिन काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसी आपात स्थिति में यहां काफी विकट परिस्थिति निर्मित हो सकती है
मांग की गई है कि स्टेशन में या तो एक पुलिस सहायता केंद्र खोल दें या प्रतिदिन ट्रेन आने व जाने के समय पर पुलिस बल तैनात किया जाए।