सरगुजा

ट्रक-स्कॉर्पियो में भिड़ंत, 2 गंभीर
25-Mar-2021 8:08 PM
 ट्रक-स्कॉर्पियो में  भिड़ंत, 2 गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 25 मार्च। आज दोपहर सरगुजा जिला के अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर ग्राम बेलकोटा के समीप ट्रक और स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही बतौली थाना प्रभारी सुनील केरकेट्टा मौके पर पहुंच घायलों को अस्पताल भेजवाया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 4 बजे ग्राम बेलकोटा के समीप अंबिकापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक सीजी 15 डी एम 5639  ने स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 14 एमएन 5815 को टक्कर मार दी। जिससे स्कार्पियो सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें जिला अस्पताल अंबिकापुर भेजा गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये।


अन्य पोस्ट