सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मार्च। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी एस सिसोदिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 मार्च को विश्व क्षयरोग दिवस के अवसर पर जिला स्तर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी एस सिसोदिया तथा जिला क्षय अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस दिन जिला तथा विकासखण्ड स्तर पर आम जनता को टीबी हारेगा, देश जीतेगा लिखे हुए मास्क का वितरण किया गया। क्षय रोग के उपचार तथा निदान हेतु चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. आर मूर्ति, सहायक प्राध्यापक डा.मनीष प्रसाद, सहायक प्राध्यापक डॉ. रोशन लाल वर्मा एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।