सरगुजा

अब तक 18 हजार से अधिक लोगों का इलाज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 25 मार्च। आर्थिक रूप से कमजोर गोधनपुर निवासी 65 वर्षीय ललिता विश्वकर्मा को उल्टी-दस्त,पेट दर्द तथा चक्कर आने की समस्या तथा बैठने में भी असमर्थ थीं। उन्होंने अपने मुहल्ले में पहुंची मोबाईल मेडिकल यूनिट के पास पहुंचकर चिकित्सकों को दिखाया। चिकित्सकों के द्वारा उनका तत्काल बीपी, शुगर और कुछ अन्य लैब जाँच किया गया। इसके पश्चात बीपी, शुगर अधिक होने के कारण बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। नि:शुल्क और घर के पास ही जांच की सुविधा मिलने पर श्रीमती ललिता को काफी राहत मिली।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम में कुल 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन अलग अलग क्षेत्र में भ्रमण कर नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही हैं। निगम क्षेत्र में आज तक कुल 337 कैम्प लगाकर 18 हजार 288 लोगो का ईलाज किया गया है। इनमें से 8 हजार 602 लोगों का नि:शुल्क लैब टेस्ट किया गया है तथा 1 हजार 959 लोगों का श्रम कार्ड कैम्प में पंजीयन के माध्यम से बनाया गया है। एमएमयू का संचालन चिन्हांकित स्लम एरिया में प्रतिदिन प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाता है। इसमे कुल 41 प्रकार के स्वास्थ्य जांच के लिए लैब की सुविधा उपलब्ध है जहाँ पर नि:शुल्क लैब टेस्ट कर रिपोर्ट प्रदान किया जाता है।