सरगुजा

छात्र एकता मंच ने दी नक्सल हमले में शहीद जवानों कोश्रद्धांजलि
25-Mar-2021 7:59 PM
 छात्र एकता मंच ने दी नक्सल हमले  में शहीद जवानों कोश्रद्धांजलि

अम्बिकापुर, 25 मार्च। छात्र एकता मंच अंबिकापुर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार की शाम छात्र नेता यश शर्मा के नेतृत्व में स्थानीय घड़ी चौक में नारायणपुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 5 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और साथ ही घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की गई।

यश शर्मा का कहना है कि देश में लगातार हमारे वीर जवान शहीद होते जा रहे हैं। सरकार द्वारा कठोर कार्रवाई न होने पर नक्सलियों के हौसले और मजबूत होते जा रहे हंै।

कार्यक्रम में छात्र एकता मंच के मुख्य कार्यकर्ता विशाल केशरी, अमित सिंह, फरान खान, सौरभ पाण्डेय, विशाल सोनी, चमन केशरी, संजर नवाज, ठाकुर, प्रियांशु गुप्ता, राहुल गुप्ता, इशु शर्मा, प्रतीक गुप्ता, शिवम गुप्ता, सुमित गुप्ता उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट