सरगुजा

ठेकेदार सहित 5 बंदी, एक फरार, सभी यूपी के,3 देसी कट्टे, 26 जिंदा कारतूस, गैस कटर व अन्य सामग्री बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मार्च। मेंड्राकला राज्य ग्रामीण बैंक में 21 मार्च की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा बैंक डकैती का प्रयास करने और असफल होने पर जाते-जाते एक राउंड फायरिंग किए जाने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त 3 देसी कट्टे, 26 नग जिंदा कारतूस, एक नग खाली खोखा, ताला तोडऩे के लिए ले जाए गए चार नग सब्बल, गैस कटर मशीन, पाइप ,नोजल, गैस सिलेंडर के साथ-साथ बुलेट मोटरसाइकिल व एक्टिवा स्कूटी, 4 नग मोबाइल जब्त किया गया है। बताया गया कि आरोपियों ने मेण्ड्राकला के साथ-साथ मैनपाट में भी रेकी की थी। पूरे मामले में एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है। सभी यूपी के हैं।
बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए सरगुजा पुलिस अधीक्षक टीआर कोसिमा ने बताया कि गत 21 मार्च की देर रात मेण्ड्राकला राज्य ग्रामीण बैंक में डकैती का प्रयास किया गया था। शाखा प्रबंधक रूमी कुमारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया था। श्री कोसिमा ने बताया कि इस बड़ी घटना को लेकर बिलासपुर चौक, उदयपुर, सूरजपुर रोड में मोबाइल टॉवर लोकेशन का डंप उठाया गया। इस दौरान बाहर के कुछ सस्पेक्टेड नंबर सामने आए। सीसीटीवी में एक व्यक्ति मोबाइल से बात करते हुए दिख रहा है, उसी टाइमिंग से उन नंबरों को मैच किया गया। जिसका लोकेशन गांधी नगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में मिला।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग 3 टीम बनाई गई थी। जिसमें मणिपुर चौकी पुलिस टीम व पुलिस की स्पेशल टीम के साथ-साथ साइबर सेल टीम थी। भगवानपुर दिनेश मंडल के किराए के मकान में पुलिस ने दबिश दी और वहां किराए से रह रहे जिला मुरादाबाद ग्राम हरतला निवासी प्रमोद कुमार यादव (26 वर्ष) के साथ-साथ उत्तर प्रदेश अमरोहा जिला के पतईखालसा निवासी दीपक चौहान उर्फ भूरा (22 वर्ष), उसी गांव के दीपक कुमार (24) और मुरादाबाद जिले के ग्राम रतूपुरा निवासी चंचल कुमार जाटव (30) के साथ-साथ उत्तरप्रदेश जिला अमरोहा के ग्राम पतईखालसा निवासी रवि चौहान (29) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूछताछ में यह बात सामने आई कि प्रमोद कुमार लगभग 13 से 14 साल से अंबिकापुर के गांधीनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर ठेकेदारी का काम कर रहा था। वर्तमान में उसका काम नहर का काम लहपटरा तथा मेण्ड्राकला में चल रहा है। साइड का काम देखने के लिए उसने दीपक कुमार और दीपक चौहान उर्फ भूरा दोनों को उत्तरप्रदेश से बुलाया था। दोनों प्रमोद के ही साथ किराए के मकान में रह कर मेण्ड्राकला और लहपटरा आना जाना कर रहे थे।
एसपी ने बताया कि ठेकेदार प्रमोद ठेकेदारी के लिए ट्रैक्टर सहित अन्य वस्तु लिया था, जिससे उस पर काफी कर्ज हो चुका था। एक माह पहले दीपक कुमार व दीपक चौहान के साथ मिलकर उसनेमेण्ड्राकला राज्य ग्रामीण बैंक में चोरी की योजना बनाई थी। इस काम के लिए हथियार व अन्य सामान के साथ-साथ और आदमी की आवश्यकता होने पर दीपक चौहान उर्फ भूरा ने अपने रिश्ते के भाई रवि चौहान से संपर्क किया जो अपने साथी चंचल कुमार के साथ 18 मार्च को अंबिकापुर भगवानपुर पहुंचा था सभी ने मिलकर बैंक डकैती की योजना बनाई थी।
घटना दिवस 21 मार्च की रात ताला तोडऩे की आवाज आने पर बैंक से कुछ दूर रहने वाले अजय नामक व्यक्ति ने वहां जाकर देखा तो अंधेरे में उसे 2 लोग नजर आए। उक्त बात जाकर उसने अपने घर वालों को बताई। देखते ही देखते गांव के अन्य लोग बैंक के पास पहुंच गए। यह देख डकैत वहां से फरार हो गए और जाते-जाते डकैतों ने हवाई फायर भी किया था।
एसपी ने बताया कि बैंक के चैनल गेट का अगर ताला टूट जाता तो एक बड़ी डकैती हो जाती। एसपी ने कहा कि इस पूरे मामले में कोतवाली थाना प्रभारी मनोज प्रजापति, मणिपुर चौकी प्रभारी ओम प्रकाश यादव, प्रधान आरक्षक प्रवीण राठौर, आरक्षक विकास सिन्हा, बृजेश राय, मुकेश चौधरी, सियंबर दास, स्पेशल टीम से सहायक उपनिरीक्षक सरफराज फिरदौसी, परशुराम पैकरा, प्रधान आरक्षक अनिल सिंह, धीरज गुप्ता, आरक्षक अभय चौबे, इम्तियाज अली, जितेंद्र मिश्रा, परवेज फिरदौसी, विमल कुमार सहित साइबर सेल के आरक्षक वीरेंद्र ने सक्रियता के साथ मेहनत की। एसपी ने कहा कि टीम के सभी लोगों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
कम लेनदेन वाले बैंक नहीं कर रहे सुरक्षा का पालन
बैंक में डकैती के प्रयास की यह घटना को लेकर एसपी ने कहा कि उनके द्वारा हाल ही में सभी बैंक प्रबंधक की बैठक ली गई थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था बनाए जाने के लिए कहा गया था। एसपी ने कहा कि बड़े बैंक इसका पालन कर रहे हैं, परंतु जिन बैंकों में कम लेनदेन होता है वह बैंक सुरक्षा व्यवस्था का पालन नहीं कर रहे हंै। उनकी बैठक लेकर उन्हें पुन: हिदायत दी जाएगी।