सरगुजा

कोरोना से महिला की मौत, 31 का इलाज जारी
24-Mar-2021 8:21 PM
   कोरोना से महिला की मौत, 31 का इलाज जारी

अम्बिकापुर, 24 मार्च। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया है कि कोविड अस्पताल अम्बिकापुर में 24 मार्च की स्थिति में 31 मरीज भर्ती हैं। कोरिया निवासी 70 वर्षीय महिला उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं श्वांस में तकलीफ के कारण 23 मार्च को भर्ती किया गया था, जिनकी मृत्यु 23 मार्च को शाम 7 बजे हो गई।

कोविड-19 वार्ड में 15 मरीजों को सिम्पटम हैं, 4 मरीज आइसीयू में, 07 मरीज को उच्च रक्तचाप, 05 मरीज को मधुमेह एवं रक्तचाप, 06 मरीजों को मधुमेह की बीमारी है तथा 05 मरीजों को ऑक्सीजन दिया जा रहा है।

 


अन्य पोस्ट