सरगुजा

अम्बिकापुर, 24 मार्च। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ए.एल.ध्रुव के द्वारा 28 मार्च 2021 को मुस्लिम समाज द्वारा शब-ए-बारात का आयोजन एवं 29 मार्च को होली का त्यौहार शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कानून व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती की गई है।
जारी आदेश के अनुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर प्रदीप कुमार साहू को सम्पूर्ण अनुभाग क्षेत्र के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री ऋतु राज सिंह विसेन को शब-ए-बारात आयोजन स्थल, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर के.के. वर्मा को थाना कोतवाली क्षेत्र अम्बिकापुर, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर मनीष सूर्यवंशी केा थाना क्षेत्र गांधीनगर एवं नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी अम्बिकापुर अनिरूद्ध मिश्रा को मणिपुर चौकी क्षेत्र का दायित्व सौंपा गया है।