सरगुजा

शहीद दिवस पर एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि
24-Mar-2021 8:17 PM
   शहीद दिवस पर एनएसयूआई ने दी श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर, 24 मार्च। शहीद दिवस के अवसर पर एनएसयूआई सरगुजा के द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मोमबत्ती जला कर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी।

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को याद करते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हिमांशु जायसवाल ने कहा कि भारत के तीनों असाधारण स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम सब इनके दिखाये हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें कि देश के हित कल्याण एवं प्रगति के लिए सदैव कार्य करते रहे। इस अवसर पर नगर निगम पार्षद सतीश बारी,आशीष जायसवाल, सिप्पू सिंह,हिमांशु अग्रवाल, निखिल गुप्ता, आकाश,धीरज,सौरभ, अंकुर, गौतम अभिषेक, वैभव,ऋषभ, अंकित, अतुल, अवि,नरेंद्र जायसवाल, कृष्णा यादव, रहमान, अभिषेक, किसन,राहुल, अविनाश,संदीप,रजनीश,एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मास्क लगाने समझाइश

लखनपुर,24 मार्च। कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर शासन प्रशासन के निर्देशानुसार 22 मार्च को राजस्व एवं नगर पंचायत अमला के संयुक्त तत्वावधान में नगरीय क्षेत्र के बस स्टेंड बिलासपुर मुख्य मार्ग में नगर व्यवसायियों को कोविड-19 नियम के दायरे में रहते हुए मास्क लगाने के अनिवार्यता के बारे में समझाईश दी गई। दिशानिर्देश के परिपालन नहीं किए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। राजस्व अमला एवं नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी इस मुहिम में शामिल रहे।


अन्य पोस्ट