सरगुजा

मशाल रैली निकालकर शहीदों को किया याद
24-Mar-2021 8:15 PM
 मशाल रैली निकालकर शहीदों को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुसमी, 24 मार्च। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान दिवस पर मंगलवार की देर शाम को शहीदों को याद कर हिन्दू युवा मंच बलरामपुर जिला अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कुसमी के हृदयस्थल शिव चौक से स्थानीय बस स्टैंड तक हाथों में मशाल थामे रैली निकाल कर श्रद्धांजलि दी गई।

मशाल रैली के बाद शासन-प्रशासन से हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा कुसमी के जशपुर और अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित चौक पर शहीद सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का भव्य स्मारक बनाकर चौक का नाम भारत माता के महान सपूतों के नाम रखने की मांग रखी गई।

इस अवसर पर निखिल गुप्ता ने कहा कि आज भी सभी शहीदों के लिए पूरा देश सर्वोच्च बलिदान का सदा ऋ णि है। शहीद के कर्तव्यों से हर भारतीय को ख़ासकर युवा पीढ़ी को त्याग, बलिदान और देशप्रेम की प्रेरणा मिलती है।


अन्य पोस्ट