सरगुजा

संविदा भर्ती हेतु 15 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित
24-Mar-2021 8:11 PM
संविदा भर्ती हेतु 15 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

अम्बिकापुर, 24 मार्च। संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने बताया है कि सरगुजा संभाग अन्तर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलरामपुर एवं जिला जशपुर में प्रशीतक मैकेनिक के रिक्त 2 पदों की संविदा भर्ती के लिए 15 अपैल 2021 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस पद के लिए सिर्फ आइनलाईन आवेदन ई-मेल  jdhealthsurguja.rm@gmail.com पर 15 अप्रैल 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

भर्ती के संबंध में जानकारी कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं से सम्पर्क किया जा सकता है। संविदा भर्ती के लिए विज्ञापन का अवलोकन विभागीय वेबसाइट 222.ष्द्दद्धद्गड्डद्यह्लद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ एवं सरगुजा के वेबसाइट 222.ह्यह्वह्म्द्दह्वद्भड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर अवलोकन किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट