सरगुजा
जवाहर उत्कर्ष योजना में जिले के 12 छात्रों का चयन
24-Mar-2021 5:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,24 मार्च।पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना के अंतर्गत जिले के 12 छात्रों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया गया है। इनमें अनुसूचित जनजाति के 11 और अनुसूचित जाति के 1 छात्र का चयन किया गया है। चयनित छात्रों में हर्षवर्धन, प्रतिमा पैकरा, संध्या कुजुर, आंचल टोप्पो, आरुषि केरकेट्टा, अरविंद तिग्गा, तनु पोर्ते, विकास कुमार, प्रीति सिंह, शारदा खलखो, प्रवीण कुमार तथा प्रयांशु सारथी शामिल है। योजना का प्रमुख उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति के ग्रामीण प्रतिभावान छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके अंतर्गत राज्य के चयनित उत्कृष्ट प्राइवेट स्कूलों के कक्षा छठवीं में छात्रों को प्रवेश कराया जाता है। योजनांतर्गत शाला का संपूर्ण शुल्क विभाग द्वारा वहन किया जाता है एवं कक्षा बारहवीं तक अध्ययन की सुविधा होती है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे