सरगुजा

हथियारबंद 5 गिरफ्तार, तीन देसी कट्टे सहित कारतूस बरामद, बड़ी घटना की फिराक में थे आरोपी
23-Mar-2021 8:13 PM
हथियारबंद 5 गिरफ्तार, तीन देसी कट्टे सहित कारतूस बरामद, बड़ी घटना की फिराक में थे आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 23 मार्च। बिलासपुर रोड में शहर से लगे मेंड्राकला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में शनिवार की रात चोरी की कोशिश किए जाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने शहर के गांधीनगर क्षेत्र सुभाष नगर से 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 देसी कट्टा और काफी मात्रा में कारतूस भी मिला है। बीती रात मणिपुर चौकी पुलिस और पुलिस की स्पेशल टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक टी आर कोसिमा कोतवाली पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूरे मामले का खुलासा पुलिस बुधवार को करेगी।

गौरतलब है कि मेंड्राकला स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक किराए के मकान में चलता है। शनिवार की रात बैंक के सामने लगे चैनल गेट का ताला अज्ञात लोग तोड़ रहे थे। इसी दौरान पास के एक दुकान का युवक आवाज सुनकर बाहर निकला और बैंक के पास पहुंचा। यह देखकर बदमाशों ने पहले युवक को दौड़ाया। इससे युवक शोर मचाते हुए अपनी दुकान में घुस गया। इसके बाद बदमाश भी वहां से फरार हो गए। आवाज सुनकर आस-पास के लोग व पुलिस पहुंची।

 बैंक में चोरी का प्रयास किए जाने के इस मामले के बाद मणिपुर चौकी पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की स्पेशल टीम सक्रिय हो गई थी।  सोमवार को पूरे दिन बदमाशों की खोजबीन की गई। रात को गांधी नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर से किराए के मकान में रह रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,उनके पास से तीन देसी कट्टे और काफी संख्या में कारतूस भी मिले हैं।

 बताया गया कि सभी आरोपी मुरादाबाद क्षेत्र के हैं। किराए के मकान में छुपकर आरोपी एक बड़ी वारदात की फिराक में थे। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों की क्या मंशा थी और मामले के अन्य पहलुओं को लेकर पुलिस बुधवार को इसका खुलासा करेगी।


अन्य पोस्ट