सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 मार्च। गौ तस्करी के मामले में सोमवार की देर रात 2 कंटेनर में 57 नग मवेशी भरकर बनारस ले जा रहे दो लोगों को नगर के दरिमा चौक पर 25 से 30 लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि कुछ संगठन के लोग दरिमा चौक पर पहले से ही मौजूद थे। गौवंश ले जाने वालों की पिटाई के बाद पुलिस सूचना पर वहां पहुंची और दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। मवेशियों को पुलिस ने घुटरा पारा गौठान में भेज दिया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कोतवाली पुलिस के अनुसार देर रात 1.30 से 2 बजे के लगभग उन्हें कुछ लोगों से सूचना मिली कि दरिमा चौक पर गौवंश की तस्करी करते कुछ लोग पकड़े गए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस वहां पहुंचती, उससे पहले कुछ संगठन के लोगों ने गौवंश की तस्करी कर रहे दोनों चालकों की जमकर पिटाई कर दी थी। पुलिस ने कंटेनर चालक बिहार गया क्षेत्र के ग्राम अकोना निवासी मोहम्मद यूनुस (25 वर्ष) और झारखंड लोहरदगा निवासी परवेज कुरेशी (30 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि कंटेनर क्रमांक एच आर 55 एम 5473 में 27 नग मवेशी और कंटेनर क्रमांक यूपी 21 सीएन 0 416 में 30 नग मवेशी को आरोपी पत्थलगांव क्षेत्र से बनारस ले जा रहे थे।