सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 23 मार्च। विकासखण्ड भैयाथान के स्थानीय आदिमजाति सेवा सहकारी समिति केंद्र में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी न्याय योजना के तहत भैयाथान समिति केंद्र अंतर्गत 85 लाख 20 हजार रुपए किसानों को चतुर्थ कि़स्त के रूप राशि दिया गया है। जिसको लेकर आज भैयाथान के 16 किसानों को राजीव गांधी न्याय योजना के तहत राशि का वितरण किया गया। साथ ही आदिम जाति सेवा सहकारी समिति भैयाथान में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 10 लाख की लागत से भवन निर्माण के लिए मुख्यातिथि भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े व अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप की उपस्थिति भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार ने जो कहा है, उसे कर के दिखाया है, और शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों में खुशहाली है। प्रदेश में काबिज कांग्रेस सरकार किसानों के साथ पूरा न्याय कर रही है। उन्होंने सरकार के इस बेहतर कदम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है और आगे उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत चौथी किश्त की राशि किसानों को दी जा रही है। इस योजना से किसान काफी खुश है। न्याय योजना से राज्य के किसानों के जीवन में खुशहाली का नया दौर शुरू हुआ है। इस योजना के तहत भैयाथान समिति केंद्र अंतर्गत के 85 लाख 20 हजार रुपए व एक हजार 61 किसानों को चौथी किश्त के रूप दी जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब तक हमारी सरकार प्रदेश में रहेगी तब तक किसानों को 2500 रुपए तक धान खरीदी करेगी और जो वादा किसानों से किया गया है उसे हमारी सरकार बखूबी से पूरा कर रही है और आगे भी करेगी, साथ ही साथ इस सफल खरीदी व समय पर किसानों को उनके हक का पैसा देने पर बैंक संचालक व समिति प्रबंधक सहित संचालन मण्डल को मै बधाई देता हूं।इस कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रावेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोष सारथी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नूर आलम,विजेंद्र प्रताप सिंह,पुरुषोत्तम अग्रवाल,अवधेश गुर्जर,आशीष प्रताप सिंह, प्रणय प्रताप सिंह,रितेश सिंह,दिनेश केवर्ट,अमरनाथ सिंह, आर एस पैकरा आदि उपस्थित थे।