सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 22 मार्च। खेल के मैदान में शोहरत की बुलंदी को छूने की आकांक्षा एवं खिलाड़ी भावना के साथ अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने गांव प्रान्त देश का नाम रौशन करे। ईनाम नहीं देश और दर्शकों का दिल जीतने का मकसद रखें। उपरोक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष अमीत सिंहदेव ने 21 मार्च को पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच के दौरान जमदरा हाई स्कूल स्टेडियम में उपस्थित खिलाडिय़ों जन समुदाय को संबोधित करते हुए कही।
कुन्नी और करई टीम के मध्य क्रिकेट मैच का रोचक फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें कुन्नी की टीम ने रन स्कोर बढ़ाते हुए करई टीम को शिकस्त दी। टास जीतने उपरांत कुन्नी के टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला लेते हुए 10 ओवर में 102 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए करई की पूरी टीम मात्र 74 रन बनाकर आल ऑउट हो गई। फाइनल मैच में कुन्नी की टीम ने 28 रन से विजयी खिताब अपने नाम किया। कुन्नी के विजयी टीम को मुख्य अतिथि जपं उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने 10 हजार एक रुपए नगद एवं ट्राफी तथा उप विजेता टीम को 5 हजार एक रुपए नगद एवं ट्राफी आयोजन कमेटी की ओर से बाकायदा पुरस्कार दी गई। मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटर आदि का खिताब भी खिलाडिय़ों को दिया गया।
इस दौरान जनपद अध्यक्ष मोनिका पैकरा, सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र राय,कांग्रेस पार्षद असफाक खान,कांग्रेस आई टी सेल प्रभारी मकसूद हुसैन, आशीष पैकरा,जमदरा फादर इसहाक कुजूर, ग्राम सरपंच सहित अन्य आयोजन कमेटी के सदस्य काफी तादाद में ग्रामवासी मौजूद रहे।