सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,21 मार्च। आओ गांव चले अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ग्राम पंचायत सिधमा पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने राजस्व अभिलेख वर्ष 2005 से तत्कालीन हल्का पटवारी द्वारा गायब कर दिए जाने की शिकायत करते हुए कई समस्याओं की बात कही।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 30-40 वर्षों से शासकीय भूमि पर लगातार काबिज है पूर्व के पटवारियों ने भूमि के अभिलेख को छोटे झाड़ का जंगल होना बताकर कब्जे के क्षेत्रफल का खसरा व अतिक्रमण रिपोर्ट भी दी थी,परंतु वर्तमान में उसी भूमि को गोचर बताकर हमारे वन अधिकार दावे निरस्त किए जा रहे हैं। इतना ही नहीं गांव में कई शासकीय पट्टे की भूमि कुछ दबंगों द्वारा रजिस्ट्री कराई गई है, जिनके नक्शों में हेराफेरी करके हम लोगों की काबिज भूमि को दबंगों द्वारा हड़पा जा रहा है। पीडि़त बुधियारो ने भी कहा कि पिछले 30-40 वर्षों से मकान बनाकर रह रही हैं, परन्तु अब उसमें दूसरे लोग काबिज कर लिए है।
पेंशन और राशन कार्ड के संबंध में भी कई ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। डीबीटी के कारण कई बुजुर्ग लोगों ने सीधे भुगतान कराने का भी पहल करने का निवेदन किया। ग्रामीणों ने बताया कि 400 और 200 जनसंख्या वाले मोहल्ले में आंगनबाड़ी केंद्रों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्र में तब्दील किया जाए अभी मिनी आंगनबाड़ी केंद्र संचालित है। ग्रामीणों ने पेयजल व बिजली बिल संबंधित समस्याओं की बात कही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब से आई है, और जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा करने के लिए कांग्रेस की सरकार कृत संकल्पित है, 36 में से 24 वादे पूरे किए जा चुके हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त और गोधन योजना की राशि भी सीधे किसानों के खातों में 21 मार्च तक जमा की जाएगी। गांव के बुनियादी समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर होना संभव है। आप लोगों को हर स्तर पर अपने काम के लिए सतर्क और जागरूक होना जरूरी है।
जिला कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिकायतों का निराकरण के लिए हर स्तर पर सरकार और संगठन के लोग प्रयासरत हैं और समस्याएं कभी समाप्त नहीं हो सकती, उनके लिए पहल होते रहना ज्यादा जरूरी है। कई समस्याएं गांव में पंचायतों के माध्यम से निपट सकती हैं।
युवक कांग्रेस के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार अच्छा काम कर रही है। किसानों का कर्ज माफ कर रही है। ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लालसाय मिंज ने कहा कि सरकार आदिवासियों के हित में कई कार्य कर रही है, आने वाले समय में हर काम का असर दिखाई देगा। पेसा एक्ट और ग्राम सभाओं को सशक्त करने के लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। एनजीजीबी से गांव की पूरी तस्वीर बदल जाएगी। नालों को रिचार्ज कर देने से गांव का भूजल स्तर भी बढ़ेगा, जिससे गर्मियों के मौसम में भी पशुओं के लिए चारा और भरपूर पानी मिल सकेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्नीलाल जायसवाल, मनरेगा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंदर यादव ग्राम पंचायत सीधमा के सरपंच धनसी राम, जनपद सदस्य राजेश्वर सिंह, पूर्व सरपंच दसई राम पूर्व जनपद सदस्य सुनील सिंह, चंठु राम, टापुनाथ सिंह, ग्राम पंचायत ककना से डीपी विश्वकर्मा, रवि शंकर पांडेय,अमित कुमार,संजय,खैरसाय,पूर्व उपसरपंच कृष्णा जयसवाल, बौना राम एवं ग्रामीण पुरुष व महिलाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बृजेश मिश्रा ने किया।