सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 21 मार्च। विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम भदवाही में पंचायत स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा उपस्थित रहे।
फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल ग्राम सलका एवं भदवाही की टीम के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले में सलका की टीम 2-1 से विजयी रही। विजयी प्रतिभागियों को खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
समापन से पहले खाद्य आयोग के अध्यक्ष ने विकासखंड उदयपुर के फूड इंस्पेक्टर सतपाल सिंह से राशन कार्ड की स्थिति के संबंध में जायजा लिया। हितग्राहियों का आवेदन मिलने पर तत्काल उसकी जांच कर राशन कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए शासन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी तथा लोगों को अपना मोबाइल नंबर भी दिया गया ताकि लोगों को परेशानी होने पर उनसे तत्काल संपर्क किया जा सके।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर प्रसाद, अशोक बारी, सेवा दल के अध्यक्ष नोहर यादव, प्रयाग सिंह , युवा नेता अंकित बारी, देवराज सिंह, पदुम गिरी, चंद्रभान सिंह, अनिल पैकरा, अशोक सोनवानी खाद्य आयोग सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।