सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 मार्च। एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रायपुर, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी, एनपीसीडीसीएस एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थय केंद्र नवापारा द्वारा निशुल्क कैंसर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल की कैंसर सर्जन डॉ. रॉय एवं रेडिएशन ऑन्कोलॅाजिस्ट डॉ. पियूष शुक्ला ने अपनी सेवायें प्रदान की। शिविर में कुल 243 से अधिक मरीजों ने लाभ लिया, जिसमें 50 कैंसर के रोगी मिले। करीब 95 फीसदी कैंसर रोगी तंबाकू का सेवन करने वाले मिले।
शिविर का अॅानलाइन उद्घाटन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने किया। उन्होंने बताया कि ऐसे परामर्श शिविर रेडक्रॉस सोसाइटी अन्य जिलों में भी आयोजन करेगा। इसी कड़ी में कैंसर के प्रति जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा और लोगों को लाभ पहुंचता रहेगा।
इस अवसर पर डॉ. मउ रॉय ने बताया कि सरगुजा जिले में महिलाओं को स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर के प्रति और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाये लक्षण को अपने परिवार से छुपा के रखती है जिससे मरीज को चिकित्सक तक पहुंचने में देर हो जाती है और बीमारी बढ़ जाती है। डॉ. पियूष शुक्ला ने बताया कि जिले में तम्बाकू सेवन एवं गुड़ाखू सेवन के कारण युवाओं में भी गले एवं मुँह के कैंसर के लक्षण देखे जा सकते है। अत: हमे इसके प्रति अधिक जागरूक होंने की आवश्यकता है।
शिविर में मेयर डॉ. अजय तिर्की, पार्षद श्रीमती प्रजापति, सीएम्एचओ डॉ. पी एस सिसोदिया, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ रमेश मूर्ति, मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉ लखन सिंह, डॉ योगेश जैन, डॉ शिल्पा खन्ना, डॉ अनिल, डॉ एस पी कुजूर, डॉ शैलेन्द्र गुप्ता, डॉ अमीन फिरदौसी, डॉ आयुष जायसवाल, डॉ ओम प्रकाश, डॉ संवेदना, डॉ शीला नेताम, शेखर राव, संजय ठाकुर भी उपस्थित थे।